कांग्रेस ने कहा मध्य प्रदेश को कोरोना का कारखाना बना दिया है, तो शिवराज सिंह ने कहा- “आप राजनीति करें, मैं काम कारूँगा”

Shivraj Singh
दिनेश शुक्ल । Apr 18 2020 8:25PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि, शिवराज जी, आपको राजनीति करके जो हासिल करना था कर लिया, अब कृपा करके जनता को बचा लो..। कांग्रेस कोरोना संकट को लेकर लगातार बीजेपी को दोषी ठहरा रही है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कोरोना संकट से घिरे मध्य प्रदेश को कांग्रेस द्वारा कोरोना का कारखाना बताया है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता कोरोना संकट को लेकर लगातार निशाना बनाए हुए है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं को दो लाइन का ट्वीट कर जवाब दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि आप राजनीति करें, मैं काम करूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने दो लाइन के अपने ट्वीट के जरिए यह जताने का प्रयास किया है कि संकट की घटी में विपक्ष नाकारात्मक राजनीति कर रहा है, जबकि वह सिर्फ कोरोना संकट से जूझते हुए काम कर रहे है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बीएसपी विधायक रामबाई ने भाजपा नेताओं को याद दिलाया उनका किया हुआ वादा

जिसके बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि, शिवराज जी, आपको राजनीति करके जो हासिल करना था कर लिया, अब कृपा करके जनता को बचा लो..। कांग्रेस कोरोना संकट को लेकर लगातार बीजेपी को दोषी ठहरा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रवक्ता बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए PM ने लॉकडाउन की घोषणा में की देरी: कांग्रेस

यही नहीं 15 महिने पुरानी कांग्रेस की सरकार का तख्ता पटल करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक पूर्व मंत्रीयों पर पर भी कांग्रेस नेता हमलावर तेवर अख्तीयार किए हुए है। कांग्रेस नेता ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक पूर्व मंत्रीयों पर व्यवस्थागत प्रश्न खडे न कर रहे हो। इसी के साथ नवागत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी तो लगातार हमलावर होकर कभी भाजपा, तो कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थक मंत्रीयों पर ट्वीटर के जरिए इंदौर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर ट्वीटर के जरिए निशाना साधते में लगे हुए है।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़